अल्मोड़ा:एमटीवी चैनल के रैपर्स अल्मोड़ा निवासी गौरव मनकोटी उर्फ वाइड अब नशे के खिलाफ अभियान में उतर आए हैं. उन्होंने नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए एक रैप सॉन्ग तैयार किया है. युवाओं में गौरव की लोक प्रियता को देखते हुए पुलिस ने उनके इस रैप सॉन्ग को अपनी तरफ से रिलीज कर दिया है. अब पुलिस इस रैप सॉन्ग के माध्यम से युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करेगी.
नशे के खिलाफ अभियान के लिए पुलिस को मिला रैपर गौरव का साथ. दरअसल, उत्तराखंड के युवा नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं. उत्तराखंड पुलिस को युवाओं की इस लत को छुड़ाने के लिए रैप स्टार गौरव का साथ मिला है. रैपर गायक ने अपने रैप सॉन्ग के जरिए युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से रूबरू कराया है. साथ ही इससे दूर रहने की अपील की है. रैप सिंगर गौरव के देशभर में लाखों की तादाद में फैन फॉलोइंग है. इसे देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने रैपर का इस वीडियो से जोड़ने का फैसला लिया है. पुलिस ने वाइड के रैप सॉन्ग को रिलीज कर दिया है.
ये भी पढ़ें: कोरोनिल पर भड़के राजस्थान के चिकित्सा मंत्री, कहा- बाबा रामदेव ने किया क्रूर मजाक
एसएसपी पीएन मीणा ने गौरव के इस रैप सॉन्ग की प्रशंसा करते हुए कहा, कि आज देशभर के युवा नशे की चपेट में आते जा रहे हैं. पुलिस ने युवाओं को जागरूक करने की एक पहल की है. रैपर गौरव यूथ आइकन हैं, आज के युवा उनके रैप सॉन्ग्स को बहुत पसंद करते हैं. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस ने उनको अपने साथ जोड़ने का फैसला लिया है. जिससे प्रदेश के युवा उनके सॉन्ग को सुन सके और नशे के दुष्प्रभाव को जान सके. उन्होंने बताया, कि पुलिस युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए आगे भी इस तरह के प्रयोग करती रहेगी. इससे न केवल उत्तराखंड के युवाओं को बल्कि पूरे देश के युवाओं को जागरूक किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: उच्च शिक्षा को सरकार का तोहफा, सुमाड़ी NIT के स्थाई कैंपस के लिए 909.85 करोड़ स्वीकृत
वही रैपर गौरव का कहना है, कि आज के समय में रैप सॉन्ग युवाओं की पसंद बन चुका है. लेकिन रैप के जरिए युवाओं को जागरूक किया जा सके. ये रैपर्स के लिए सराहनीय पहल होगी. बता दें कि अल्मोड़ा के गौरव मनकोटी एमटीवी के शो हसल में काफी लोकप्रियता बटोर चुके हैं.