देहरादून:कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में एक महिला फटे हाल कपड़ों में मुंबई की सड़कों पर घूम रही थी. ये महिला अल्मोड़ा की रहने वाली बताई जा रही थी. जैसे ही ये वीडियो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास पहुंचा तो महिला की हालत देख सीएम धामी का दिल पसीज गया. उन्होंने तत्काल उत्तराखंड पुलिस को महिला को खोजने के लिए निर्देश दिए. इसके बाद एक टीम उत्तराखंड से मुंबई भेजी गई. उत्तराखंड पुलिस की टीम ने मुंबई में महिला को खोज लिया है, जिसे अब उत्तराखंड लाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है. महिला का नाम हेमा देवी है और वो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भिकियासैण तहसील के कोटियाग गांव की रहने वाली है. हेमा बीते पांच-छह महीने से लापता थी. परिजनों ने हेमा की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी बीच महिला का एक वीडियो वारयल हुआ है. वायरल वीडियो में हेमा देवी कह रही है कि "मैं अल्मोड़ा की रहने वाली हूं वहां मेरा बेटा और बेटी रहते हैं इत्यादि''.
पढ़ें-Patwari paper leak: हरीश रावत ने सरकार को लीक एक्सपर्ट बताया, कहा- युवाओं से मांगता हूं माफी