अल्मोड़ा: आगामी 23 अक्टूबर को अल्मोड़ा में होनी वाली कैबिनेट बैठक का उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) विरोध करने जा रही है. उपपा ने सरकार की घेराबंदी करने के लिए रणनीति भी तैयार कर ली है. जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए उपपा गांधी पार्क में त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी.
बता दें कि पंचायत चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद त्रिवेंद्र सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 23 अक्टूबर को अल्मोड़ा में होने जा रही है. कैबिनेट बैठक को लेकर जहां मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर अल्मोड़ा जिले के मुद्दों को कैबिनेट में शामिल करने की मांग की है. वहीं उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने 23 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक के दिन अल्मोड़ा में सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है.