अल्मोड़ाःसहकारिता विभाग की ओर से सहकारी समितियों में किए गए कंप्यूटराइजेशन अभियान पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. साथ ही मामले की जांच की मांग है. आज उपपा पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (Uttarakhand Parivartan Party) के अध्यक्ष पीसी तिवारी कहा कि सहकारी विभाग की ओर से प्रदेश के करीब 750 सहकारिता ऋण समितियों में कंप्यूटर खरीद के मामले में करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है. तिवारी का आरोप है कि प्रत्येक ऋण समितियों में 5 लाख 60 हजार का कंप्यूटराइजेशन के नाम पर बजट खर्च किया गया, लेकिन इतना पैसा कहां खर्च हुआ? इसका सही हिसाब कहीं नहीं है.