उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्र की मदद से उत्तराखंड का हो रहा विकास- बंशीधर भगत - Secretary Rajendra Bhandari

प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत रानीखेत में संवाद कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य को केंद्र की तरफ से पूरी आर्थिक सहायता मिल रही है.

central government
केंद्र की मदद से उत्तराखंड का हो रहा विकास

By

Published : Jan 7, 2021, 4:32 PM IST

रानीखेत: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने संवाद कार्यक्रम के दौरान अल्मोड़ा जिले के रानीखेत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती पर जोर दिया. प्रदेश अध्यक्ष ने एकजुटता के साथ कार्यकर्ताओं को बूथों पर मजबूती बनाये जाने की बात कही.

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान कहा कि कांग्रेस के एक परिवार ने लगातार 37 सालों तक देश पर राज किया. इस दौरान पार्टी ने देश को कर्ज में डूबा दिया. इस कर्ज का ब्याज चुकाने के लिए उन्होंने राजकोष से सोना तक गिरवी रख दिया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश में ऐतिहासिक कार्य किये जा रहे हैं. धारा 370, सीएए, राममंदिर बनाये जाने जैसे निर्णय लिये गए हैं. भाजपा में इच्छा शक्ति है. इन मुद्दों को कांग्रेस अपने कार्यकाल में टालती रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों का विश्वास हैं, मोदी जी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के तहत कार्य कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य को केंद्र की तरफ से पूरी आर्थिक सहायता मिल रही है. धार्मिक यात्रा को सुगम बनाने के लिए 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से ऑल वेदर रोड का निर्माण किया जा रहा है. 16 हजार करोड़ रुपये की लागत से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य पूरा होने को है.

ये भी पढ़ें :रानीखेत पहुंचे बंशीधर भगत को कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे, लगाए गो बैक के नारे

प्रदेश अध्यक्ष ने त्रिवेंद्र सरकार के कार्यो की सराहना की करते हुए कहा कि किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं है. जो बड़ी बात है. उन्होंनें कहा कि प्रदेश में सभी लोगों के अटल आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है. लोगों को नि:शुल्क उपचार में मदद मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रवासियों की मदद की जो काबिले तारीफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details