अल्मोड़ा: प्रदेश को 40 नायब तहसीलदार और 80 कानूनगो मिले हैं. अल्मोड़ा के राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान में 40 नायब तहसीलदारों और 80 पटवारी-लेखपालों को कानूनगों की ट्रेनिंग पूरी हो गई है. जिन्हें प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जल्द ही तैनाती दी जाएगी.
बता दें कि अल्मोड़ा के राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान में सीधी भर्ती से आये 40 नायब तहसीलदारों और विभिन्न जिलों के पटवारी और लेखपालों को कानूनगो के लिए तीन माह का प्रशिक्षण दिया गया. गुरुवार को प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी की विदाई की गई.
प्रदेश को मिले 40 नायब तहसीलदार और 80 कानूनगो. ये भी पढ़ें:पौड़ी में रंग लाई सरकार की ये योजना, इस तरह बदल रही यहां महिलाओं की जिंदगी
इस अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर संस्थान के निदेशक श्रीष कुमार ने बताया कि नायब तहसीलदारों और कानूनगो के लिए विगत तीन माह से यहां प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जो अब पूर्ण हो चुका है. इसके बाद जल्द इन्हें प्रदेश के विभिन्न जनपदों के तहसीलों में तैनाती दी जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान इन्हें अनुशासन के साथ प्रशासनिक व राजस्व संबंधित कार्यों के लिए दक्ष बनाया गया.
ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी से गंगोत्री तक ऑल वेदर रोड के लिए करना होगा इंतजार, जानिए क्या कहा राज्य मंत्री ज. वीके सिंह ने
वहीं, ट्रेनिंग पूर्ण कर चुके नवनियुक्त नायब तहसीलदारों ने बताया कि जब वह पहली बार यहां आये थे उनके लिए यहां एक नया माहौल था. खासकर राजस्व को लेकर वह बिल्कुल अनिभज्ञ थे, लेकिन प्रशिक्षण के दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला. उन्होंने बताया कि राजस्व के अलावा भी उन्हें वीआईपी ड्यूटी, जनगणना के कार्यों, निर्वाचन से संबंधित कार्यों के बारे में बताया गया. उन्होंने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में वह बेहतर कार्य लोक सेवक के रूप में अपनी पहचान बनायेंगे.