अल्मोड़ा:प्रदेश के युवाओं को नशे की लत से छुटकारा दिलाने के लिए अल्मोड़ा के हवालबाग में उत्तराखंड का पहला आवासीय नशा मुक्ति केंद्र खुल चुका है. हवालबाग के प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में स्थापित 10 बेड के इस आवासीय नशा मुक्ति केन्द्र में 1 माह की नशा मुक्ति क्रियाएं चलेंगी, जिसमें शांतिकुंज हरिद्धार से आये प्रशिक्षक राम सिंह शर्मा व आशोक सिंह द्वारा प्रभावितों को पंचकर्म, प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेद सहित अन्य क्रियाकलापों द्वारा नशामुक्ति का प्रशिक्षण दिलाएंगे.
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि नशे से पीड़ित युवाओं को इससे छुटकारा दिलाने के लिये इस नशामुक्ति केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है. नशे की गिरफ्त में आये लोगों के लिये मील का पत्थर साबित होगा. भदौरिया ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति चिंतनीय है. युवाओं में ये प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है.