उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, अविनाश पांडे ने टिकट दावेदारों से की मुलाकात - टिकट दावेदारों से मुलाकात

आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दावेदारों के चयन को लेकर अल्मोड़ा में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. इस दौरान उत्तराखंड स्क्रीनिंग कमेटी के चैयरमैन अविनाश पांडे ने अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र की 14 विधानसभा सीटों के टिकट दावेदारों से मुलाकात की.

Congress Screening Committee meeting
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

By

Published : Dec 18, 2021, 5:58 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 7:34 PM IST

अल्मोड़ा: 2022 विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. इस दौरान उत्तराखंड स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे ने अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र की 14 विधानसभा सीटों के टिकट दावेदारों से मुलाकात की.

इस दौरान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी पदाधिकारियों ने विधानसभा सीटवार टिकट दावेदारों से मुलाकात कर नब्ज टटोली. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे ने कहा कि अल्मोड़ा में आयोजित बैठक में आज 4 जिलों से 14 सीटों के लिए 72 लोगों ने टिकट की दावेदारी की है.

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

ये भी पढ़ें:जेपी नड्डा के कार्यक्रम में पहुंचे BJP समर्थक बोले- पीएम मोदी को सुनने आए हैं

उन्होंने कहा कि अब तक 9 जिलों की 26 सीटों में करीब 180 दावेदार सामने आ चुके हैं. 22 दिसंबर को सभी विधानसभा सीटों की दावेदारी की रिपोर्ट सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को सौंपी जाएगी. जिसके बाद प्रत्याशियों को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

Last Updated : Dec 18, 2021, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details