रानीखेतःमिशन इंटर कॉलेज में उत्तराखंड बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू हो गया है. मूल्यांकन केंद्र में कुल 43,293 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है. जिसमें हाईस्कूल में 21,198 और इंटर की 22,095 उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी. इस बार प्रदेश में दो चरणों में उत्तर पुस्तिकाओं को चेक किया जाएगा.
खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि इंटर के लिए 12 टेबल और हाईस्कूल के लिए 7 टेबल बनाए गए हैं. जबकि, हाईस्कूल में 64 और इंटरमीडिएट में 81 परीक्षक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य करेंगे. राजकीय इंटर कॉलेज रधुलीपीपल के प्रधानाचार्य बाला दत्त पंत को पर्यवेक्षक बनाया गया है. मूल्यांकन का काम 13 जून से 18 जून और 25 जून से 5 जुलाई तक किया जाएगा.