उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राशन कार्ड ऑनलाइन न होने पर परेशान ग्रामीण, जिला मुख्यालय के काट रहे चक्कर

अल्मोड़ा जिले के दूरस्थ इलाकों में राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में ग्रामीणों को जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

almora news

By

Published : Oct 15, 2020, 3:43 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 5:17 PM IST

अल्मोड़ाः वन नेशन वन राशन कार्ड के लिए डेडलाइन आने के बाद प्रदेश में काम तो शुरू हो गया है, लेकिन कई जगहों पर ऑनलाइन कार्य ठप पड़े हैं. यही हाल अल्मोड़ा जिले के कई जगहों का भी है. ऐसे में ग्रामीणों को राशन कार्ड ऑनलाइन कराने के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

राशन कार्ड ऑनलाइन न होने पर परेशान ग्रामीण

लमगड़ा क्षेत्र से राशन कार्ड ऑनलाइन करने के लिए पहुंचे लोगों का कहना है कि वह अपना राशन कार्ड ऑनलाइन कराने के लिए पहुंचे, लेकिन काम नहीं हो पाया. ऐसे में उन्हें जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, इससे मुख्यालय में तैनात राशन कार्ड ऑनलाइन करने वाले कर्मचारियों में अतिरिक्त बोझ भी बढ़ रहा है.

मामले में अल्मोड़ा सदर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा का कहना है कि हर विकासखंड में राशन कार्ड ऑनलाइन करने के लिए एक साल पूर्व ही आईडी बनाई गई है. इसके अलावा हर गोदाम में आठ आईडी तैयार की गई है. लेकिन कई विकासखंडों से बीडीओ द्वारा लोगों राशन कार्ड ऑनलाइन करने के लिए अल्मोड़ा जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ को साफ निर्देश दिए गए हैं कि ब्लॉक स्तर पर ही राशन कार्ड ऑनलाइन किये जाय. अल्मोड़ा मुख्यालय में सिर्फ नगर क्षेत्र के राशन कार्ड ऑनलाइन होंगे.

पढ़ेंः चार साल बाद तिनवालगांव मोटर मार्ग का कार्य शुरू, ग्रामीणों में खुशी की लहर

प्रशासन द्वारा राशन कार्ड ऑनलाइन करने की समय सीमा तय की गई है. लंबे समय से लोग राशन कार्ड ऑनलाइन करने के लिए काफी दिक्कतों से जूझ रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि जो राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हो पाएंगे, वे राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे. जिसके बाद लोग इन दिनों राशन कार्ड ऑनलाइन करने में जुटे हुए हैं.

Last Updated : Oct 15, 2020, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details