अल्मोड़ा:डांडा कांडा में दिल्ली के एक व्यक्ति द्वारा स्कूल खोलने के नाम पर फर्जी तरीके से जमीन खरीद फरोख्त मामले में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी लंबे समय से हमलावर है. उपपा का कहना है कि इस व्यक्ति द्वारा नियमों व शर्तों को ताक में रखकर जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है, जिसकी रिपोर्ट पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा सरकार को भेजी गई थी लेकिन इसके बावजूद भी सरकार ने इस व्यक्ति के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. उपपा ने मांग की कि इस जमीन को जल्द से जल्द सरकार द्वारा जब्त कर इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता कर उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि लगभग एक दशक पूर्व केंद्रीय सचिवालय में कार्यरत एक अधिकारी व उसकी पत्नी ने अल्मोड़ा के गोविंदपुर के पास डांडा कांडा में स्कूल खोलने के एवज में प्लीजेंट वैली फाउंडेशन नाम से जमीन खरीदी थी, जिसके बाद इसने क्रय की गई जमीन से अधिक में वन भूमि व ग्रामीणों की भूमि में अवैध कब्जा कर लिया.