द्वाराहाटः बग्वाली पोखर के ऐतिहासिक मेले के दूसरे दिन लोक संस्कृति की छटा देखने को मिली. इस दौरान विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं और स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. वहीं, कार्यक्रम में लोक संस्कृति के संरक्षण और पुरानी धरोहरों को सहेजने पर बल दिया गया.
बग्वाली मेले में आयोजकों ने एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को स्मारिका बग्वाल और लोक प्रकृति संस्था की विवरण पुस्तिका समेत स्मृति चिह्न भेंट किया. इस दौरान एसडीएम विश्वकर्मा ने कहा कि मेले के पौराणिक रूप को यथावत रखते हुए अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से मेले को आकर्षक बनाया गया है.