उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बग्वाली मेले में दिखी लोक संस्कृति की छटा, पुरानी धरोहरों को सहेजने पर दिया गया जोर

द्वाराहाट के बग्वाली पोखर के बग्वाली मेले में लोक संस्कृति के संरक्षण और पुरानी धरोहरों को सहेजने पर जोर दिया गया. जिसमें लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी.

बग्वाली मेला

By

Published : Oct 30, 2019, 11:42 PM IST

द्वाराहाटः बग्वाली पोखर के ऐतिहासिक मेले के दूसरे दिन लोक संस्कृति की छटा देखने को मिली. इस दौरान विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं और स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. वहीं, कार्यक्रम में लोक संस्कृति के संरक्षण और पुरानी धरोहरों को सहेजने पर बल दिया गया.

बग्वाली मेले में आयोजकों ने एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को स्मारिका बग्वाल और लोक प्रकृति संस्था की विवरण पुस्तिका समेत स्मृति चिह्न भेंट किया. इस दौरान एसडीएम विश्वकर्मा ने कहा कि मेले के पौराणिक रूप को यथावत रखते हुए अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से मेले को आकर्षक बनाया गया है.

ये भी पढ़ेंः10 महीने से BSNL कर्मचारियों को नहीं मिली सैलरी, धरने पर बैठे

साथ ही उन्होंने कहा कि लोक प्रकृति संस्था ने क्षेत्र में एक अच्छी पहल की है. इससे लोक संस्कृति के संरक्षण के साथ पुरानी धरोहरों को सहेजने में मदद मिलेगी. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेला परिसर में ही मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी. जिसमें कई डॉक्टरों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details