उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुछ अंदाज में पूर्व सैनिकों से मिले केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट और रेखा आर्य, किया सम्मानित - उत्तराखंड चुनाव 2022

उत्तराखंड में ढाई लाख से ज्यादा पूर्व सैनिक हैं. माना जाता है कि हर पूर्व सैनिक के परिवार में औसतन पांच वोटर होंगे. इसलिए साढ़े बारह लाख से ज्यादा वोटरों पर सभी की निगाहें हैं. यहीं कारण है कि सभी राजनीति पार्टियों पूर्व सैनिकों के सम्मान में उत्तराखंड चुनाव 2022 से कई कार्यक्रमों को आयोजन कर रही है. सोमेश्वर में भी बीजेपी एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट शामिल हुए.

Union State Defense Minister Ajay Bhatt
केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट.

By

Published : Nov 18, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 8:07 PM IST

सोमेश्वर: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों सैनिकों और पूर्व सैनिकों को रिझाने में लगी हुई है. राजनीतिक पार्टियों की नजर पूर्व सैनिक परिवारों से जुड़े करीब साढ़े बारह लाख वोटरों पर हैं. इन वोटों को अपने कब्जे में करने के लिए सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से चाल चल रही हैं. इसी क्रम में अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में बीजेपी ने पूर्व सैनिकों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने शिरकत की.

कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहीं. कार्यक्रम का आयोजन सोमेश्वर विधानसभा के दौलाघट में किया गया था. कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने सैनिकों के योगदान को याद करते हुए उनके लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी.

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित

पढ़ें-यूपी-उत्तराखंड परिसंपत्ति मामला: CM योगी से मिलने से बाद सीएम धामी बोले- विवाद जैसी कोई स्थिति नहीं

केंद्रीय मंत्री भट्ट ने कहा कि सैनिकों की सेवाओं से ही आज हम सुरक्षित हैं. सैनिक दिन रात पहरा देकर देश की सीमाओं की रक्षा करते है. इसलिए मोदी सरकार सैनिकों के कल्याण के लिए काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड से विशेष लगाव है. इसलिए वह अपने कार्यकाल में 5 बार केदारनाथ धाम का दौरा कर चुके हैं. उत्तराखंड के विकास के लिए भाजपा संकल्पबद्ध है.

केंद्रीय मंत्री भट्ट ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वह नेतृत्व विहीन है, जबकि भाजपा के पास नरेंद्र मोदी जैसा सक्षम, स्वच्छ छवि और विकास की सोच का नेतृत्व है. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भी भाजपा को सैनिकों की सच्ची हितैषी पार्टी बताया.

पढ़ें-AAP ने उत्तराखंड में झोंकी पूरी ताकत, सिसोदिया और भगवंत मान के बाद केजरीवाल का हरिद्वार में रोड शो

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सैनिकों के सम्मान में उत्तराखंड में अनेक योजनाओं पर काम कर रही है. वन रैंक वन पेंशन को भाजपा की देन बताया. इसके अलावा राज्य सरकार पूर्व सैनिकों के बच्चों और आश्रितों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. उन्हें प्रशिक्षण देने की भी व्यवस्था की जा रही है.

Last Updated : Nov 18, 2021, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details