अल्मोड़ा: उत्तराखंड राज्य के 20वें स्थापना दिवस के मौके पर त्रिवेंद्र सरकार राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हफ्ते भर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसमें देश की नामचीन हस्तियां शिरकत कर रही हैं. इसी कड़ी में आज सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में ‘मेरे युवा-मेरी शान’ सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केन्द्रीय युवा एवं खेल राज्यमंत्री किरेन रिजिजू और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की.
कार्यक्रम में उत्तराखंड में पलायन को रोकने, रोजगार और प्रदेश के लिए भविष्य की योजनाओं पर मंथन हुआ. युवा सम्मेलन में भाग लेने अल्मोड़ा पहुंचे केंद्रीय युवा एवं खेल राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि युवा महोत्सव का आयोजन करना उत्तराखंड सरकार की एक सराहनीय पहल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी युवाओं को आगे बढ़ाने एवं उनकी सोच को सही दिशा में ले जाने के लिए प्रयासरत हैं, जिसकी जिम्मेदारी पीएम ने उन्हें युवा एवं खेल राज्यमंत्री बनाकर सौंपी है. उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री की सोच को लगातार आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवाओं को एक नई दिशा देने की आज सख्त जरूरत है.