उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल अजय भट्ट करेंगे रानीखेत रक्षा संपदा उप कार्यालय का उद्घाटन, बंद होंगे बरेली के चक्कर - Defence Estates Sub Office Ranikhet

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट कल रक्षा संपदा उप कार्यालय रानीखेत का उद्घाटन करेंगे. इससे लोगों को अब बरेली के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. साथ ही दाखिल खारिज, भवनों के नक्शे पास कराने संबंधी काम आसानी से हो सकेंगे.

Ranikhet Defense Estate Sub Office
रानीखेत रक्षा संपदा उप कार्यालय

By

Published : Jun 23, 2022, 3:57 PM IST

रानीखेत:अल्मोड़ा के रानीखेत में जल्द रक्षा संपदा उप कार्यालय खुलने जा रहा है. इससे लोगों को अब बरेली के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. 24 जून (शुक्रवार) को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट रानीखेत रक्षा संपदा उप कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान कार्यक्रम में महानिदेशक रक्षा संपदा सहित उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे.

छावनी परिषद के नामित सदस्य मोहन नेगी ने जानकारी दी कि अभी तक रक्षा संपदा विभाग के प्रबंधन वाली भूमि की देखरेख छावनी परिषद द्वारा की जा रही थी. लेकिन उप कार्यालय खुलने से लोगों को कार्यों में आसानी होगी. इससे समय पर जमीन का दाखिल खारिज व विकास कार्य हो सकेंगे. उप कार्यालय सेना डेयरी एनसीसी मैदान के पास खोला जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार का होटल अलकनंदा रोज कमा रहा 1 लाख रुपए, पहले भरता था यूपी की तिजोरी

मिलेगी काफी सहूलियतःछावनी के सिविल नागरिकों ने इसे केंद्र का सराहनीय कदम बताया है. उनका कहना है कि छावनी परिषद रक्षा संपदा विभाग मुख्यालय बरेली (यूपी) के अधीन है. कैंट से जुड़ी समस्या या विकास कार्यों के लिए बरेली की दौड़ लगानी पड़ती है. अब केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने देहरादून में रक्षा संपदा का मुख्यालय व रानीखेत में उप कार्यालय स्थापित किए जाने के बाद लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. इससे खासतौर पर दाखिल खारिज, भवनों के नक्शे पास कराने, बंद पड़े मार्गों को खुलवाने जैसे कार्य आसानी से हो सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details