अल्मोड़ा:शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए अल्मोड़ा नगरपालिका ने करोड़ों रूपये खर्च कर अंडरग्राउंड डस्टबिन लगाये थे, जो कि अब केवल शो पीस बनकर रह गये हैं. अल्मोड़ा नगरपालिका के पास कचरा उठाने के लिए न तो कोई मशीन है और न ही वाहन. ऐसे में यह अंडरग्राउंड डस्टबिन किसी काम के नहीं हैं.
बता दें नगर में जगह-जगह कूड़ा फैलने की समस्या के निस्तारण के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग की कार्यदायी संस्था इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल विंग की ओर से नगर के 15 स्थानों पर अंडरग्राउंड डस्टबिन बनाकर तैयार किये गये थे, मगर लंबा समय बीत जाने के बावजूद भी आज तक यह अंडरग्राउंड डस्टबिन संचालित नहीं हो पाये हैं. जिससे नगर में कूड़ा फैलने की समस्या जस की तस बनी हुई है.