अल्मोड़ा:जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों की ताजपोशी को लेकर चल रही गहमा-गहमी के बीच उत्तराखंड क्रांति दल भी अपनी खोई जमीन तलाशने में जुटा है. यूकेडी ने अपने नजरिए को स्पष्ट करते हुए बताया कि वह पंचायतों में प्रतिनिधियों की ताजपोशी में बीजेपी को किसी भी सूरत में समर्थन नहीं देगी, बल्कि जरूरत पड़ने पर वह कांग्रेस को समर्थन देगी.
मौजूदा समय में ब्लाॅक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष की ताजपोशी को लेकर इन दिनों उत्तराखण्ड के प्रमुख राष्ट्रीय राजनीतिक दलों में मंथन का दौर चल रहा है. जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख की ताजपोशी के लिए यूकेडी की भी महत्वपूर्ण भूमिका देखी जा रही है. क्योंकि अल्मोड़ा में यूकेडी के चार जिला पंचायत सदस्यों ने जीत दर्ज की है. ऐसे में दोनों दलों की नजरें यूकेडी पर है.