अल्मोड़ा: उत्तराखंड क्रांति दल की जिला इकाई द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत बन रही मनिआगर-बानठोक व सिरोनिया-नगरखान मोटर मार्ग को जनता की मांग के अनुसार निर्धारित स्थानों तक बनाए जाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है.
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी एवं जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने कहा कि मनिआगर-बानठोक सड़क को पेटशाल महरागांव मोटर मार्ग के तलसारी नामक स्थान पर मिलाया जाना था. मार्ग निर्माण के दौरान विभाग व ठेकेदार स्थानीय लोगों को यह आश्वासन लगातार देते रहे. अब इस स्थान से 300 मीटर पहले ही सड़क निर्माण कार्य रोक दिया गया है. निर्धारित स्थान तक सड़क बनाने से भी विभाग द्वारा इनकार किया जा रहा है. जबकि मात्र 300 मीटर सड़क का निर्माण और किए जाने से सड़क पेटशाल महरागांव मोटर मार्ग के साथ-साथ गुरुडाबाज मोटर मार्ग से भी मिल जाएगी. इससे स्थानीय लोगों को धौलादेवी विकास खंड मुख्यालय जाने के लिए नजदीकी सड़क मार्ग उपलब्ध हो जाएगा.