उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: सड़क मार्ग को लेकर यूकेडी ने सीएम को भेजा ज्ञापन - अल्मोड़ा में सड़क मार्ग को लेकर यूकेडी ने सीएम को भेजा ज्ञापन

उत्तराखंड क्रांति दल की अल्मोड़ा जिला इकाई ने जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है. यूकेडी ने क्षेत्र में बनाए जा रहे मार्ग को निर्धारित स्थानों तक बनाए जाने की मांग की है.

almora news
almora news

By

Published : Feb 1, 2021, 4:37 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड क्रांति दल की जिला इकाई द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत बन रही मनिआगर-बानठोक व सिरोनिया-नगरखान मोटर मार्ग को जनता की मांग के अनुसार निर्धारित स्थानों तक बनाए जाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है.

मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी एवं जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने कहा कि मनिआगर-बानठोक सड़क को पेटशाल महरागांव मोटर मार्ग के तलसारी नामक स्थान पर मिलाया जाना था. मार्ग निर्माण के दौरान विभाग व ठेकेदार स्थानीय लोगों को यह आश्वासन लगातार देते रहे. अब इस स्थान से 300 मीटर पहले ही सड़क निर्माण कार्य रोक दिया गया है. निर्धारित स्थान तक सड़क बनाने से भी विभाग द्वारा इनकार किया जा रहा है. जबकि मात्र 300 मीटर सड़क का निर्माण और किए जाने से सड़क पेटशाल महरागांव मोटर मार्ग के साथ-साथ गुरुडाबाज मोटर मार्ग से भी मिल जाएगी. इससे स्थानीय लोगों को धौलादेवी विकास खंड मुख्यालय जाने के लिए नजदीकी सड़क मार्ग उपलब्ध हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंःकोहरे के चलते हाईवे पर पलटी कार, चार लोग मामूली घायल

इसी प्रकार सिरोनिया-डालाकोट मोटर मार्ग का सर्वे भी नगरखान तक लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड द्वारा स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के अन्तर्गत किया गया था. बाद में सड़क निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग सिंचाई खण्ड अल्मोड़ा द्वारा कराया जा रहा है. लेकिन इस मोटर मार्ग को भी विभाग द्वारा 500 मीटर पहले ही रोक दिया गया है. जबकि स्थान नगरखान कई गांवों का केन्द्र बिन्दु है. यहां राजकीय इण्टर कॉलेज, चिकित्सालय, एएनएम केन्द्र सहित अनेक सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं स्थापित हैं. इसलिए सिरोनिया-डालाकोट मोटर मार्ग को नगरखान नामक स्थान तक मिलाया जाना अत्यन्त जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details