अल्मोड़ा: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उत्तराखण्ड क्रांति दल ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. आज यूकेडी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत पेटशाल एवं बाड़छीना क्षेत्र से की. इस मौके पर काफी संख्या में रिटायर्ड कर्मचारियों और युवाओं ने यूकेडी की सदस्यता ली.
भैसियाछाना विकासखण्ड के पेटशाल में कार्यकर्ताओं की बैठक में यूकेडी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी ने कहा कि यूकेडी के केन्द्रीय कमेटी के निर्णय के अनुसार फरवरी से मार्च तक पूरे उत्तराखंड में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा भाजपा-कांग्रेस का बारी-बारी से सत्ता हस्तांतरण होता है. सत्ता परिवर्तन नहीं. एक से नाराज होकर दूसरे को चुनने से विकास की नीतियों में कोई परिवर्तन नहीं हो पाता. दोनों दलों की नीतियां एक जैसी हैं. राज्य बनने के 20 वर्षों बाद भी उत्तराखंड की दिशा दशा देखकर यह आसानी से समझा जा सकता है.