अल्मोड़ाःउत्तराखंड क्रांति दल की जिला ईकाई दुग्ध संघ के खिलाफ मुखर हो गई है. उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रदर्शन कर संघ में व्याप्त अनियमिताओं और प्रावधानों में पर्वतीय क्षेत्रों के हिसाब से परिवर्तन करने की मांग की है. साथ ही कई स्थानीय समस्याओं को लेकर गांधी पार्क में धरना- प्रदर्शन किया. दुग्ध उत्पादकों का आरोप है कि ज्ञापन देने के बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
गौर हो कि नगर के गांधी पार्क में एकत्रित होकर यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि विगत कई वर्षो से दुग्ध संघ अल्मोड़ा लगातार घाटे मे चल रहा है. जिसके चलते उत्पादकों का भुगतान और कर्मचारियों को वेतन कई माह के विलंब से मिल रहा है. वहीं दुग्ध उत्पादकों को नैनीतान दुग्ध संघ से दो रुपया लीटर कम मूल्य दिया जा रहा है. लेकिन बाजार में नैनीताल से मंहगी दरों पर बेचा जा रहा है. जिसको लेकर पहले भी विरोध कर धरना- प्रदर्शन किया जा चुका है. वहीं उन्होंने दुग्ध समिति अधिनियम 2007 की धारा 66 के प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों की अर्हता के प्रावधानों को पर्वतीय क्षेत्र के लिए अनुपयोगी बताते हुए बदलाव की मांग की.