उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: यूकेडी दुग्ध संघ के खिलाफ हुई मुखर, प्रदर्शन कर लगाए गंभीर आरोप - खुला दुरुपयोग कर रहा दुग्ध संघ अल्मोड़ा

उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रदर्शन कर संघ में व्याप्त अनियमिताओं और प्रावधानों में पर्वतीय क्षेत्रों के हिसाब से परिवर्तन करने की मांग की है.

UKD demands investigation
यूकेडी ने जांच की मांग की

By

Published : Dec 24, 2019, 1:30 PM IST

अल्मोड़ाःउत्तराखंड क्रांति दल की जिला ईकाई दुग्ध संघ के खिलाफ मुखर हो गई है. उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रदर्शन कर संघ में व्याप्त अनियमिताओं और प्रावधानों में पर्वतीय क्षेत्रों के हिसाब से परिवर्तन करने की मांग की है. साथ ही कई स्थानीय समस्याओं को लेकर गांधी पार्क में धरना- प्रदर्शन किया. दुग्ध उत्पादकों का आरोप है कि ज्ञापन देने के बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

यूकेडी ने जांच की मांग की

गौर हो कि नगर के गांधी पार्क में एकत्रित होकर यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि विगत कई वर्षो से दुग्ध संघ अल्मोड़ा लगातार घाटे मे चल रहा है. जिसके चलते उत्पादकों का भुगतान और कर्मचारियों को वेतन कई माह के विलंब से मिल रहा है. वहीं दुग्ध उत्पादकों को नैनीतान दुग्ध संघ से दो रुपया लीटर कम मूल्य दिया जा रहा है. लेकिन बाजार में नैनीताल से मंहगी दरों पर बेचा जा रहा है. जिसको लेकर पहले भी विरोध कर धरना- प्रदर्शन किया जा चुका है. वहीं उन्होंने दुग्ध समिति अधिनियम 2007 की धारा 66 के प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों की अर्हता के प्रावधानों को पर्वतीय क्षेत्र के लिए अनुपयोगी बताते हुए बदलाव की मांग की.

इसे भी पढेःआम परिवहन प्रणाली में रोप-वे का इस्तेमाल करने वाला देश पर पहला शहर होगा दून, MoU हुआ साइन

वहीं, इस प्रावधान का खुला दुरुपयोग अल्मोड़ा दुग्ध संघ द्वारा किया जा रहा है. वहीं इसकी आड़ में अनेक सदस्यों को चुनाव प्रक्रिया और वार्षिक निकाय की सभा के लिए अयोग्य करार दिया गया है. इसके बावजूद भी कई लोग के अयोग्य होते हुए भी पदों में बनाए रखा गया है. वहीं यूकेडी के जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने कहा कि इसके अलावा भी जिले में तमाम समस्याएं हैं. जिसको लेकर वह सरकार का ध्यान आकृष्ट कर जनसमस्याओं को दूर करने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details