अल्मोड़ाः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. सभी दल चुनाव जीतने के लिए जनता के सामने तरह तरह के वादे भी करने लगे हैं. ऐसे में अल्मोड़ा से घोषित यूकेडी के प्रत्याशी ने जीतने के बाद राजनीति में एक नई पहल शुरू करने का ऐलान किया है. यह ऐलान प्रत्याशी ने सिर्फ मौखिक तौर पर नहीं, बल्कि 21 सौ रुपए से स्टांप पेपर में शपथ पत्र डीएम को सौंपकर किया है.
अल्मोड़ा विधानसभा से उत्तराखंड क्रांति दल यानी यूकेडी की ओर से घोषित प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी (UKD Candidate Bhanu Prakash Joshi) ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आज के समय में एक विधायक लाखों रुपए महीने के वेतन भत्ते समेत पेंशन के रूप में ले रहा है, लेकिन आम जनता धीरे धीरे गरीब बनती जा रही है. आम जनता को उनका गुजर बसर करना मुश्किल हो गया है.
ये भी पढ़ेंःअस्तित्व की लड़ाई लड़ता UKD, राजनीतिक सरगर्मियों के बीच आंगन में पसरा सन्नाटा