उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुटा यूकेडी, बीजेपी और कांग्रेस को बताया 'अंग्रेज सरकार'

उत्तराखंड क्रांति दल ने 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसको लेकर यूकेडी ने अभी से ही बीजेपी और कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. यूकेडी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जीरो टॉलरेंस के नाम पर जमकर लूटखसोट हो रही है.

उत्तराखंड क्रांति दल

By

Published : May 11, 2019, 5:58 PM IST

अल्मोड़ा:उत्तराखंड क्रांति दल ने 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है. जिसको लेकर यूकेडी ने अभी से ही बीजेपी और कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. यूकेडी ने प्रदेश की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश में जीरो टॉलरेंस के नाम पर जमकर लूटखसोट मचाई जा रही है. जीरो टॉलरेंस सिर्फ कागजों तक ही सीमित है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों सरकार उत्तराखंड में अंग्रेजों की तरह काम कर रहीं हैं.

उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.

अल्मोड़ा पहुंचे यूकेडी के युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उनियाल ने कहा कि राज्य बने आज 19 साल हो गए. इन 19 सालों में दोनों राष्ट्रीय दलों बीजेपी और कांग्रेस ने उत्तराखंड को लूटने का काम किया. आज तक उत्तराखंड में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्या का समाधान नहीं हो पाया.

यह भी पढ़ेंःधधक रही मां मंसा देवी मंदिर की पहाड़ी, जंगली जानवरों पर मंडराया खतरा

पहाड़ खाली हो चुके हैं, लेकिन दोनों दलों ने पहाड़ की कोई सुध नहीं ली. एक दल जयचंद की भूमिका निभा रहा तो दूसरा विभीषण की. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जीरो टॉलरेंस की सरकार का काम सिर्फ कागजों तक ही सीमित है, हकीकत कुछ और है. अभी हाल में 2 आईएएस पहले निलबिंत किये फिर बहाल कर दिए गए.

उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज एक दशक के बाद भी न बन पाना बीजेपी और कांग्रेस की विफलता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि सरकार पहाड़ के हितों को नजरअंदाज करने में लगी है.

पंचेश्वर डैम बनने से उसका फायदा नेपाल और यूपी को होना है, जबकि उत्तराखंड की जनता को इससे नुकसान होगा. इसके बनने से यहां के लोग अपनी पुश्तैनी जमीनों को खो देंगे और पलायन को मजबूर होंगे.

उन्होंने कहा कि सरकारी और गैर सरकारी नौकरियों में उत्तराखंड के युवाओं को प्राथमिकता के साथ ही गैरसैण स्थायी राजधानी के लिए यूकेडी आंदोलन करेगी.

उन्होंने कहा कि यूकेडी द्वारा इन दिनों पूरे प्रदेश का भ्रमण कार्यक्रम चल रहा है. आगामी 24-25 जुलाई को हरिद्वार में दल का अधिवेशन प्रस्तावित है, जिसको लेकर लोगों को जागरूक कर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है.

यूकेडी पंचायत चुनाव में पूर्ण रूप से भागीदारी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details