उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारतीय सेना ब्रिटिश आर्मी के साथ करेगी संयुक्त युद्धाभ्यास, डोगरा रेजीमेंट लेगी हिस्सा - भारतीय सेना

भारत और यूनाइटेड किंगडम की सेना (ब्रिटिश आर्मी) जल्द ही संयुक्त युद्धाभ्यास करने जा रही हैं. जिसको लेकर भारतीय सेना ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

etv bharat
जल्द ही इंग्लैंड और भारतीय सेना के बीच होगा संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास

By

Published : Feb 10, 2020, 11:56 AM IST

Updated : Feb 10, 2020, 2:10 PM IST

अल्मोड़ा:भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) की सेनाओं के बीच इसी माह इंग्लैंड में संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास 'अजेय वॉरियर-2020' होगा. भारत की ओर से सेना की 14 डोगरा बटालियन युद्धाभ्यास में हिस्सा लेगी. वर्तमान में घिंघारीखाल रानीखेत में तैनात डोगरा बटालियन में युद्धाभ्यास को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. आत्मविश्वास से लबरेज बटालियन की टोली युद्धाभ्यास की चुनौतियों से निपटने और रणनीतिक कौशल दिखाने को पूरी तरह तैयार है.

डोगरा बटालियन ने तेज की तैयारियां.

संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण में दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे के कौशल, अनुभवों और तकनीकों का आदान-प्रदान कर उच्च कोटि की युद्ध तकनीकें हासिल करने के साथ आतंकवाद एवं आंतरिक विद्रोह से निपटने की ठोस रणनीति तय करेंगी.

डोगरा के कमान अधिकारी कर्नल अमित सैनी के नेतृत्व में जल्द बटालियन की टोली इंग्लैंड रवाना होगी. युद्धाभ्यास में दोनों देशों की सेनाएं जटिल परिस्थितियों में काउंटर इंसरजेंसी और आतंकवाद की चुनौती से निपटने का अभ्यास करेंगी. साथ ही ठोस रणनीति तैयार करेंगी.

ये भी पढ़ें:पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में ग्राम्य विकास पर फोकस को लेकर हुआ मंथन, मंत्री रेखा आर्य ने कही ये बात

कांबेट शूटिंग, रॉक क्रॉफ्ट ट्रेनिंग, जंगल सर्वाइवल के साथ मार्शल आर्ट भी प्रशिक्षण का हिस्सा होंगे. यूएन चार्टर के अधीन होने वाले इस युद्धाभ्यास में दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे के विशेष सैन्य अनुभवों और तकनीकों का आदान-प्रदान कर उच्च कोटि की युद्ध तकनीकें हासिल करेंगी, ताकि भविष्य में आतंकवाद की चुनौती का दोनों देशों की सेनाएं मिलकर मुंहतोड़ जवाब दे सकें. इसके अलावा दोनों देशों के सैन्य रिश्ते भी संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण से मजबूत होंगे.

Last Updated : Feb 10, 2020, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details