रानीखेत: भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) की सेनाओं के बीच 13 फरवरी से 26 तक इंग्लैंड में संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास 'अजेय वॉरियर-2020' होगा. जिसमें 12 अधिकारी चार जेसीओं तथा 104 सैनिक हिस्सा लेंगे. भारत की ओर से सेना की 14 डोगरा बटालियन युद्धाभ्यास में हिस्सा लेगी. वर्तमान में घिंघारीखाल रानीखेत में तैनात डोगरा बटालियन में युद्धाभ्यास को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. आत्मविश्वास से लबरेज बटालियन की टोली युद्धाभ्यास की चुनौतियों से निपटने और रणनीतिक कौशल दिखाने को पूरी तरह तैयार है.
संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण में दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे के कौशल, अनुभवों और तकनीकों का आदान-प्रदान कर उच्च कोटि की युद्ध तकनीकें हासिल करने के साथ आतंकवाद एवं आंतरिक विद्रोह से निपटने की ठोस रणनीति तय करेंगी.