उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगल में लगी आग बुझाने गई सास-बहू झुलसी, ग्रामीणों ने अस्पताल में कराया भर्ती - Almora saas bahu burnt in fire

अल्मोड़ा के लमगड़ा विकासखंड के ठाड़ा मठेना गांव के पास जंगल में लगी आग गांव की सरहद तक पहुंच गई. वहीं, आग बुझाने गई दो महिलाएं बुरी तरह झुलस गई. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

almora
जंगल में लगी आग बुझाने गई सास बहू झुलसी

By

Published : Jan 24, 2021, 6:30 PM IST

अल्मोड़ा: सर्दियों के मौसम में जंगलों में लगी आग अब जानलेवा साबित होने लगी है. लमगड़ा विकासखंड के ठाड़ा मठेना गांव के पास जंगल में लगी आग को बुझाने के दौरान दो महिलाएं बुरी तरह झुलस गई. दोनों सास-बहू को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया.

लमगड़ा विकासखंड के ठाड़ा मठेना गांव के पास जंगल में लगी आग गांव की सरहद तक पहुंच गई. वहीं, ग्रामीण जंगल में लगी आग बुझाने मौके पर पहुंचे. आग बुझाते वक्त सरस्वती देवी (55 वर्षीय) आग की चपेट में आ गयी. वहीं, सरस्वती देवी को बचाने गई उनकी बहू हेमा देवी (25 वर्षीय) भी आग से झुलस गयी.

दोनों को गंभीर हालत में ग्रामीणों ने जिला अस्पताल अल्मोड़ा ले गए. डॉक्टर अनुज शाह ने बताया कि सरस्वती देवी 90 फीसदी से अधिक झुलस गयी है. जबकि, उनकी बहू हेमा देवी 25 फीसदी झुलसी है. दोनों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details