अल्मोड़ा/उत्तरकाशी: कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जिले में पिकअप वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. हादसा अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण इलाके में हुआ है. वहीं, गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी जिले में 108 सेवा की एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में ड्राइवर और फार्मसिस्ट घायल हो गए.
खाई में गिरा पिकअप वाहन: जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण तहसील इलाके में दल्मोड़ी बघाड़ मोटर मार्ग पर पिकअप वाहन करीब दो मीटर गहरी खाई में गिर गया. हादसे के वक्त वाहन में चार लोग सवार बताए जा रहे थे. हादसे के दौरान एक व्यक्ति ने तो वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन दो महिलाएं और ड्राइवर वाहन के साथ खाई में गिर गया.
पढ़ें-केदारनाथ जा रहे तीर्थयात्रियों का वाहन खाई में गिरा, एक व्यक्ति की मौत, 7 घायल
मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह खाई में जाकर तीनों लोगों का रेस्क्यू और उन्हें ऊपर सड़क पर लाए. तीनों को तत्काल सीएससी भिकियासैंण को भेजा, जहां डॉक्टरों ने बघाण निवासी 65 वर्षीय यशोदा देवी पत्नी कुंदन सिंह और 40 वर्षीय मोहनी देवी पत्नी कृपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं, 28 वर्षीय पिकअप वाहन चालक कुंवर सिंह पुत्र लाल सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रामनगर हायर सेंटर रेफर कर दिया. वाहन में सवार जोगा सिंह ने वाहन के गिरते ही छलांग लगाकर अपने को बचा लिया था.