सोमेश्वर: लॉकडाउन के बीच जंगलों से अवैध लकड़ी की तस्करी करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है. एसओजी की सूचना पर सोमेश्वर पुलिस ने पथरिया तिराहा पर चेकिंग के दौरान चीड़ के 14 तख्तों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया है.
दरअसल, एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर पुलिस की ओर से जगह-जगह चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. एसओजी की सूचना पर पुलिस ने पथरिया तिराहा पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- यूके-01टीए-2228 बोलेरो को पकड़ा. जिसमें चीड़ के 14 तख्तों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.