गैरसैंण/अल्मोड़ा/देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार 13 जून को आए आंधी-तूफान ने पहाड़ में जमकर तबाई मचाई है. एक तरफ जहां अल्मोड़ा जिले में शाम को तेज बरसात और आंधी में विशालकाय पेड़ गिरने से सोमेश्वर-कौसानी हाईवे बंद हो गया तो वहीं चमोली जिले के गैरसैंण में मलबे की चपेट में जेसीबी आ गई. जेसीबी के ड्राइवर समेत दो मलबे के नीचे दब गए, जिनका रेस्क्यू करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है.
दो लोग मबले में दबे: जेसीबी के मलबे में दबने का मामला चमोली जिले के गैरसैंण क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक शाम को आदिबदरी तहसील क्षेत्र में बेड़ी तल्ली मोटर मार्ग पर अचानक जेसीबी के ऊपर मलबा गिर गया, जिसके नीचे जेसीबी का ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति आ गया. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों को मलबे से बाहर निकालने के लिए पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
पढ़ें-केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दिल्ली के यात्रियों से घोड़ा-खच्चर संचालकों ने की मारपीट, 5 आरोपी गिरफ्तार, लाइसेंस निरस्त