अल्मोड़ाः सल्ट क्षेत्र में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में 6 साल की बच्ची समेत 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, वाहन सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवालय पहुंचाया गया. जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, स्याल्दे ब्लॉक के बुधोड़ी गांव में ललित कुमार अपने परिवार के साथ ससुराल आया था. जिसके बाद वो परिवार समेत अपने घर पेसिया मॉल गांव बोलेरो गाड़ी संख्या UK 04 TA 9133 से वापस लौट रहा था. तभी सल्ट के पुनाकोट बस स्टैंट के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया.