उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 6 साल की बच्ची समेत 2 की मौत

अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में एक बोलेरो 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक बच्ची और चालक की मौत हो गई. जबकि, एक ही परिवार के 3 लोग घायल हैं.

almora vehicle accident
अल्मोड़ा बोलेरो हादसा

By

Published : Jun 10, 2021, 7:20 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 8:27 PM IST

अल्मोड़ाः सल्ट क्षेत्र में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में 6 साल की बच्ची समेत 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, वाहन सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवालय पहुंचाया गया. जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

अल्मोड़ा बोलेरो हादसे में 2 की मौत.

जानकारी के मुताबिक, स्याल्दे ब्लॉक के बुधोड़ी गांव में ललित कुमार अपने परिवार के साथ ससुराल आया था. जिसके बाद वो परिवार समेत अपने घर पेसिया मॉल गांव बोलेरो गाड़ी संख्या UK 04 TA 9133 से वापस लौट रहा था. तभी सल्ट के पुनाकोट बस स्टैंट के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया.

ये भी पढ़ेंःबदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आया ट्रक

हादसे में घायल

  • ललीत कुमार पुत्र भुपाल, उम्र- 33 वर्ष. निवासी- बुधोड़ी गांव, स्याल्दे.
  • पुष्पा पत्नी ललित कुमार, उम्र- 30 वर्ष. निवासी- बुधोड़ी गांव, स्याल्दे.
  • कोमल पुत्री ललित, उम्र- 3 वर्ष. निवासी- बुधोड़ी गांव, स्याल्दे.

इस हादसे में 6 साल की बच्ची समेत चालक की मौत हो गई. जबकि, 3 लोग घायल हो गए. शव और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवालय लाया गया. जिसके बाद रामनगर रेफर कर दिया गया है. वहीं, शवों के पोस्टमॉर्टम के लिए रानीखेत के डॉक्टरों का इंतजार किया जा रहा है. रानीखेत से डॉक्टरों के पहुंचने के बाद मृतकों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.

Last Updated : Jun 10, 2021, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details