उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा के भतरौंजखान में तेज रफ्तार ट्रक खाई में गिरा, ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

अल्मोड़ा के भतरौंजखान में सड़क हादसा (truck fell into ditch in Bhatraunjkhan Almora) हो गया. इस हादसे में ट्रक चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक बेकाबू होकर खाई में गिर गया था.

Bhatrojkhan Almora
ट्रक खाई में गिरा

By

Published : Dec 29, 2021, 9:31 AM IST

Updated : Dec 29, 2021, 9:38 AM IST

अल्मोड़ा: भतरौंजखान क्षेत्र में बीती देर रात तेज रफ्तार (truck fell into ditch in Bhatraunjkhan Almora) ट्रक बेकाबू होकर खाई में गिर गया. इस हादसे में ट्रक चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात को कैंटर वाहन अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान में सब्जी उतारकर रामनगर वापस जा रहा था. तभी रामनगर रोड पर पनुवाधोखन के पास वाहन बेकाबू होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर (road accident in Bhatraunjkhan Almora) गया. सूचना मिलते ही भतरौंजखान थानाध्यक्ष अनीस अहमद मय फोर्स आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे.

पढ़ें-हरियाणा में उत्तराखंड पुलिस से लूट, फिल्मी स्टाइल में प्रेमी-प्रेमिका को छुड़ाकर ले गए लड़के के परिजन

पुलिस ने खाई में नीचे उतरकर दोनों का रेस्क्यू किया, लेकिन तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी है. हालांकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था, जिसे पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौंजखान पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.

मृतकों की पहचान हरीश सैनी निवासी जोगीपुरा नैनीताल और गोधन सिंह रावत पुत्र चंदन सिंह निवासी जस्सागांजा नैनीताल के रूप में हुई है. बता दें कि भतरौंजखान-रामनगर मार्ग पर पनुवाधोखन सड़क हादसों को लेकर काफी संवेदनशील जगह है. इस स्थान पर इससे पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. अभी पिछले महीने ही एक यात्रियों से भरी केएमयू की बस इस स्थान पर दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी थी.

Last Updated : Dec 29, 2021, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details