रानीखेत: उत्तराखंड में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है. ताड़ीखेत विकासखंड हिड़ाम गांव में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. दोनों पति-पत्नी 10 मई को गुरुग्राम से अल्मोड़ा वापस लौटे थे. जिसके बाद प्रशासन ने दोनों लोगों को क्वारंटाइन किया था.
CORONA: रानीखेत में मिले दो नए मरीज - ताड़ीखेत विकासखंड हिड़ाम गांव
ताड़ीखेत विकासखंड हिड़ाम गांव में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव मरीज पति-पत्नी गुरुग्राम से वापस लौटे हैं.
रानीखेत में मिले कोरोना के दो नए मरीज
ये भी पढ़ें:कोरोना के बाद अब 'प्रचंड' गर्मी की मार, पानी की सप्लाई के लिए जल संस्थान तैयार!
सैंपलिंग में दोनों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाज के लिए अल्मोड़ा अस्पताल भेजा गया है. जिला प्रशासन संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने में जुटा हुआ है. अल्मोड़ा जिले में अब तक कोरोना के 17 मरीज मिले हैं. जिनमें 11 रानीखेत उपमंडल से हैं.