अल्मोड़ा: नगर पालिका की बहुमंजिला पार्किंग को अब हाईटेक बनाने की तैयारी तेज हो गई है. पालिका की ओर से पार्किंग में जल्द दो लिफ्ट लगाई जाएंगी. यहां लिफ्ट लगने से इसका लाभ स्थानीय लोगों के साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी मिलेगा. लिफ्ट लगाने के लिए शासन स्तर से पालिका को 52.36 लाख रुपये का बजट अवमुक्त कर दिया गया है. लिफ्ट लगने के बाद पार्किंग में वाहन लगाने वाले लोगों को ऊपर-नीचे जाने में काफी सुविधा होगी.
बता दें कि नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शिखर तिराहे पर पार्किंग के लिए 5 मंजिला भवन बनाया गया. पार्किंग में रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटकों तथा अन्य लोगों की ओर से वाहनों को पार्क किया जाता है. लेकिन वाहनों को पांच मंजिल नीचे तक पार्क करने के बाद पर्यटकों और अन्य लोगों को पांच मंजिल ऊपर तक पैदल चलकर पहुंचना पड़ता है.