अल्मोड़ा:मानवाधिकार, पर्यावरण और विकास विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हो गया है. इसमें प्रदेश के सामाजिक और राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने शिरकत की. साथ ही विषय विशेषज्ञ भी कार्यशाला में पहुंचे. इस कार्यशाला में पहले दिन प्रदेश के सामाजिक सरोकार, मानवाधिकार हनन को रोकने के साथ ही प्राकृतिक संसाधनों को बचाने पर चर्चा की गई.
कार्यशाला के आयोजक उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ हो रही है. आपदाओं को न्योता देने के लिए बड़े-बड़े बांध बनाये जा रहे हैं. इस कारण रैणी जैसी आपदाएं आ रही हैं. इसके अलावा प्राकृतिक संसाधनों की लूट मचाई जा रही है. पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ताओं को सच्चाई उजागर करने पर मुकदमे ठोके जा रहे हैं. इन तमाम सवालों पर चर्चा की जा रही है.