उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार्यशाला में महिला पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई निर्माण कार्यों की जानकारी - Workshop of Public Representatives in Someshwar

फल्याटी ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान चंपा आर्य की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में महिला पंचायत प्रतिनिधियों को ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य से जुड़ी तमाम जानकारियां दी गईं.

Two-day workshop of women representatives of women panchayat in Someshwar concluded
सोमेश्वर में महिला पंचायत जन प्रतिनिधियों की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

By

Published : Dec 26, 2020, 4:10 PM IST

सोमेश्वर:द हंगर प्रोजेक्ट नई दिल्ली और संजीवनी सामाजिक संस्था रानीखेत के तत्वाधान में महिला पंचायत जनप्रतिनिधियों की दो दिवसीय कार्यशाला में सरकारी योजनाओं के निष्पादन, मनरेगा, समाज कल्याण विभाग और सुकन्या योजना आदि की जानकारी दी गई. महिलाओं से पंचायतों में विकास कार्यों का संपादन स्वयं की देखरेख में करने का आह्वान किया गया.

कार्यशाला में महिला पंचायत प्रतिनिधियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही गांव में विकास कार्यों को निष्पादित करने के तौर-तरीके बताए गए. कार्यशाला में वक्ताओं ने मनरेगा, समाज कल्याण विभाग, सुकन्या योजना आदि पर विस्तार से चर्चा की. बालिका शिक्षा तथा महिला सशक्तिकरण से जुड़ी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्थापित किए जाएंगे 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय, CM त्रिवेंद्र ने दी मंजूरी

फल्याटी ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान चंपा आर्य की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में महिला पंचायत प्रतिनिधियों को ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य से जुड़ी तमाम जानकारियां दी गईं. जल, जंगल और जमीन से जुड़ी योजनाओं को मूर्त रूप देने की रणनीति तैयार की गई.

ये भी पढ़ें:रुड़की विधायक द्वारा किए गए अतिक्रमण पर HC सख्त, अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश

कार्यशाला का संचालन करते हुए हंगर प्रोजेक्ट की प्रतिनिधि पुष्पा बोरा ने कहा कि महिला पंचायत जन प्रतिनिधियों को दो दिवसीय आवश्यकता आधारित कार्यशाला में अनेक टिप्स दिए गए हैं. ताकि वह सरकारी और सामाजिक जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details