अल्मोड़ा:चीर बंधन व रंग पड़ने से पहले अल्मोड़ा में होली की धूम है. ऐतिहासिक नंदा देवी मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय महिला होलिकोत्सव का आगाज हो गया है. महिला कल्याण संस्था की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पहले दिन नगर की महिला होल्यारों की 12 टीमों व अलग-अलग स्कूलों की 5 टीमों ने प्रतिभाग किया.
इस दौरान महिला होल्यारों व छात्राओं ने होली, झोड़ा, नृत्य आदि की मनमोाहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा. इस मौके पर महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल ने कहा कि महिलाओं को मंच देने व नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति को जानने के उद्देश्य से ये कार्यक्रम किया गया है.