उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत: गौशाला में लगी आग, दो गायों की मौत - रानीखेत के सैकुड़ा गांव के गौशाला

रानीखेत के सैकुड़ा गांव के गौशाला में आग लगने से दो गायों की मौत हो गई है.

Two cows died due to fire in Gaushala
गौशाला में लगी आग

By

Published : May 16, 2020, 6:44 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 5:39 PM IST

रानीखेत: ताड़ीखेत विकासखंड के सैकुड़ा गांव के गौशाला में आग लगने से दो गायों की मौत हो गई है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि ताड़ीखेत के सैकुड़ा जमोली में पूरन सिंह के मकान से कुछ दूरी पर गौशाला थी. गौशाला में उनकी भी दो गायें बंधी थीं.

ये भी पढ़ें:बाबा केदार का 'सफेद श्रृंगार', सफेद चादर में ढकी केदारनाथ की पहाड़ियां

देर रात अज्ञात कारणों से गौशाला में अचानक आग लग गई. परेशान मवेशियों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंची तो देखा पूरा गौशाला आग की लपटों में घिरा था. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाया. तब तक दो गायों की जलने से मौत हो गई थी.

Last Updated : Jun 17, 2020, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details