उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में कोरोना के दो केस एक्टिव, बुर्जुग महिला पाई गई कोरोना पॉजिटिव - अल्मोड़ा

अल्मोड़ा में एक और कोरोना मरीज मिलने से आंकड़ा 75 पहुंच गया है. जिसमें एक की मौत और 72 लोग स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

almora
कोविड-19

By

Published : Jun 15, 2020, 6:27 PM IST

अल्मोड़ा:जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. दिल्ली से लौटी बुजुर्ग महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बुजुर्ग महिला के कोराना पॉजिटिव आने के बाद जिले में कुल कोरोना के मामलों की संख्या 75 हो गई है. जिनमें से एक की मौत हुई है. हालांकि, अब तक 72 लोग स्वस्थ्य होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं. जिसके बाद जिले में केवल दो ही एक्टिव केस रह गए हैं.

जिला कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से 28 मई को लौटी स्याल्दे निवासी बुजुर्ग महिला (70) में कोराना की पुष्टि हुई है. इससे पहले महिला को प्रशासन ने रानीखेत में क्वारंटाइन किया था. 8 जून को महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है.

पढ़ें:ऋषिकेश में कोरोना के तीन नए केस आए सामने

जिले में अब तक कोरोना के कुल 75 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से एक की मौत हुई है. साथ ही 72 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिसके बाद अब जिले में केवल दो कोरोना के एक्टिव मामले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details