उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: ढाई हजार राशन कार्ड नहीं हुए ऑनलाइन अपडेट, जिला पूर्ति विभाग ने किये निरस्त - Ration card not updated online in Almora

अल्मोड़ा में ऑनलाइन अपडेट नहीं हुए ढाई हजार राशन कार्डों को निरस्त कर दिया गया है.

two-and-a-half-thousand-ration-cards-canceled-in-almora
अल्मोड़ा में ऑनलाइन अपडेट नहीं हुए ढ़ाई हजार राशन कार्ड

By

Published : Nov 29, 2020, 3:44 PM IST

अल्मोड़ा: जनपद में राशन कार्ड को आधार से ऑनलाइन अपडेट नहीं कराने वाले करीब ढाई हजार राशन कार्ड धारकों को अब राशन नहीं मिलेगा. ऑनलाइन राशन कार्ड अपडेट नहीं करा पाए इन ढाई हजार राशन कार्डों को जिला पूर्ति विभाग ने निरस्त कर दिया है.

ढाई हजार राशन कार्ड नहीं हुए ऑनलाइन अपडेट.

राशन कार्डों में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए जिले में पूर्व में राशन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन कराने की समय सीमा तय की गई थी. जिसमें से निर्धारित समय सीमा में जिले के अधिकांश कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन आधार से लिंक कर दिया है. मगर ढाई हजार कार्ड ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं. जिसके कारण उनको जिला पूर्ति विभाग ने निरस्त कर दिया है. इन राशन कार्ड धारकों को बिना ऑनलाइन कराए अब राशन नहीं मिल पायेगा.

पढ़ें-नाबालिग को बनाया था हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

जिला पूर्ति निरीक्षक दिव्या ने बताया कि अल्मोड़ा जिले में पहले 1 लाख 49हजार राशन कार्ड थे. अब ढाई हजार कार्ड निरस्त करने के बाद जिले में राशन कार्डों की संख्या 1 लाख 45 हजार रह गयी है. उन्होंने बताया कि जिनके राशन कार्ड निरस्त हुए हैं, अगर वह आधार कार्ड को अभी भी ऑनलाइन अपडेट कराते हैं तो उन्हें फिर से जोड़ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details