उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ाः डेढ़ किलो चरस के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य गिरफ्तार

पुलिस ने दो आरोपियों को डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. एक आरोपी का नाम नारायण लाल और दूसरे का नाम खजान चंद्र है. दोनों नैनीताल के रहने वाले हैं. जबकि, खजान चंद्र नैनीताल के सैलालेख में क्षेत्र पंचायत सदस्य भी है.

almora news
चरस

By

Published : Feb 27, 2020, 6:19 PM IST

अल्मोड़ाः पुलिस नशे के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसके बावजूद भी नशे के कारोबार पर लगाम नहीं लगा पा रही है. इसी कड़ी में एसओजी और लमगड़ा पुलिस ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से करीब डेढ़ किलो चरस बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि एक तस्कर क्षेत्र पंचायत सदस्य भी है.

चरस के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य गिरफ्तार समेत दो गिरफ्तार.

जानकारी के मुताबिक, लमगड़ा पुलिस को मुखबिर से चरस तस्करी की एक सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने विष्णु मंदिर मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया. जहां पर दो चरस तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मौके पर आरोपियों की तलाश लेने पर 1 किलो 406 ग्राम बरामद हुआ. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. जबकि, आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार: स्टोन क्रशरों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, अनियमितता मिलने पर होगी कार्रवाई

सीओ वीर सिंह ने बताया कि एक आरोपी का नाम नारायण लाल और दूसरे का नाम खजान चंद्र है. दोनों नैनीताल के रहने वाले हैं. जिसमें खजान चंद्र नैनीताल के सैलालेख में क्षेत्र पंचायत सदस्य भी है. दोनों के पास से बरामद चरस की कीमत 1 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details