अल्मोड़ा: पूर्व की हरीश रावत सरकार में जिले में यातायात व्यवस्था को सुधारने और माल रोड पर वाहनों के दबाव को कम करने के लिए टनल निर्माण को मंजूरी मिली थी. जिसके बाद इसका सर्वेक्षण कार्य भी किया गया, लेकिन वर्तमान में बीजेपी सरकार की अनदेखी के चलते इस टनल का निर्माण अभी तक नही हो पाया है. जिससे माल रोड पर आए दिन वाहनों का लोड बढ़ता जा रहा है.
पूर्व की हरीश रावत सरकार में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर के माल रोड से धारानौला तक एक टनल का निर्माण होना प्रस्तावित हुआ था. साल 2016 में लोक निर्माण विभाग को इसके व्यावहारिक परीक्षण के लिए 50 लाख रुपए भी मंजूर हुए थे. इसके बाद लोनिवि ने सुरंग निर्माण की संभावना तलाशने के लिए विशेषज्ञों से सर्वे कराया. विशेषज्ञों ने सुरंग बनाने के लिए 5 जगहों का सर्वेक्षण किया, लेकिन लोअर मालरोड पर रोडवेज वर्कशाप से शहर फाटक सड़क और सिकुड़ा बैंड तक के मार्ग को भू-गर्भीय दृष्टि और अन्य मानकों पर उचित पाया. लेकिन अभी तक इस टनल का निर्माण नहीं हो पाया है.