अल्मोड़ा: प्रसिद्ध न्याय के देवता गोल्ज्यू मंदिर में हाई कोर्ट के आदेश के बाद आखिरकार प्रबंधन समिति यानि ट्रस्ट का गठन कर दिया गया है. जिसमें जिलाधिकारी नितिन भदौरिया को ट्रस्ट का अध्यक्ष, जबकि एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. गोल्ज्यू मंदिर में ट्रस्ट बनाये जाने का कई लोग स्वागत कर रहे हैं तो वहीं इसे लेकर पुजारियों में असंतोष देखने को मिल रहा है.
हाई कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने गोल्ज्यू मंदिर में ट्रस्ट बनाये जाने के बाद आज पुजारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ट्रस्ट में अपनी सहभागिता को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस पर जिलाधिकारी ने कहा ट्रस्ट को लेकर पुजारियों में आम राय बनाने के लिए और असमंजस की स्थिति को ठीक करने के लिए आगामी दिनों में सभी के साथ एक बैठक कर जन सुनवाई की जाएगी. जिसमें सभी पुजारियों का पक्ष सुना जाएगा.
पढ़ें-देहरादून में खड़ी Activa में निकला कोबरा सांप!, दूसरी ओर कुएं में गिरा चीतल
बता दें कि चितई गोल्ज्यू देवता मंदिर में ट्रस्ट बनाने की मुहिम काफी पहले से चल रही थी. 2017-18 में अधिवक्ता दीपक रुबाली ने इस मामले में हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. जिसमें कहा गया था कि चितई के गोल्ज्यू मंदिर में हर साल लाखों का चढ़ावा चढ़ता है. मगर यहां के कुछ पुजारियों के परिवार इसे अपना समझते हैं, जिसके कारण इसका रिकॉर्ड नहीं रखा जाता.