अल्मोड़ा:भतरौंजखान-भिकियासैंण मोटर मार्ग में बीती देर रात एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में डंपर चालक की दर्दनाक मौत हो गई. ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक भतरौंजखान-भिकियासैंण मोटर मार्ग में हाउली के पास एक डंपर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. ग्राम प्रधान हाउली ने घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, सूचना के बाद भतरौंजखान थानाध्यक्ष अनीश अहमद व चौकी प्रभारी ओपीएस नेगी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे.
अंधेरा होने के चलते पुलिस को रेस्क्यू में काफी मशक्कत करनी पड़ी. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को खाई से बाहर निकाला और गंभीर हालत में एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौंजखान पहुंचाया, लेकिन चालक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- काशीपुर में बेकाबू ट्रक ने पांच मजदूरों को रौंदा, हादसे में दो की मौत
वहीं, हादसे में डंपर के परखच्चे उड़ गए.पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मकड़ाऊ रानीखेत निवासी 40 वर्षीय गणेश रावत पुत्र प्रेम सिंह रावत के रूप में हुई है.