रानीखेत: मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत ताड़ीखेत में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई. तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. वहीं प्रतियोगिता में सलेक्ट छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना होगा.
गौर हो कि ब्लॉक कीड़ा समन्वयक शिवराज सिंह ने बताया कि आयु वर्ग 14 से 17 ,17 से 19, 19 से 21, और 21 से 23 के अंतर्गत एथलेटिक्स, वॉलीबॉल ,बास्केटबॉल, फुटबॉल,जूडो ,कराटे, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी, ताइक्वांडो ,बॉक्सिंग कबड्डी के अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई. विभिन्न खेलों के लिए शारीरिक दक्षता के अंतर्गत टेस्ट संपन्न हुए. प्रत्येक आयु वर्ग में प्रत्येक खेल में दो-दो प्रतिभागियों का चयन किया गया. एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तीन प्रतिभागियों का चयन किया गया.
पढ़ें-संविदा खेल प्रशिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, खेल मंत्री ने मानदेय बढ़ाया, शासनादेश जारी