उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना: ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया दम, सेलेक्ट प्रतिभागी जिले में दिखाएंगे प्रतिभा - Ranikhet Tadikhet Block

Ranikhet Tadikhet Block मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के ताड़ीखेत में ब्लॉक ट्रायल शुरू किया गया.जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपना दम दिखाया. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 23, 2023, 1:16 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 1:51 PM IST

रानीखेत: मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत ताड़ीखेत में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई. तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. वहीं प्रतियोगिता में सलेक्ट छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना होगा.

गौर हो कि ब्लॉक कीड़ा समन्वयक शिवराज सिंह ने बताया कि आयु वर्ग 14 से 17 ,17 से 19, 19 से 21, और 21 से 23 के अंतर्गत एथलेटिक्स, वॉलीबॉल ,बास्केटबॉल, फुटबॉल,जूडो ,कराटे, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी, ताइक्वांडो ,बॉक्सिंग कबड्डी के अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई. विभिन्न खेलों के लिए शारीरिक दक्षता के अंतर्गत टेस्ट संपन्न हुए. प्रत्येक आयु वर्ग में प्रत्येक खेल में दो-दो प्रतिभागियों का चयन किया गया. एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तीन प्रतिभागियों का चयन किया गया.
पढ़ें-संविदा खेल प्रशिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, खेल मंत्री ने मानदेय बढ़ाया, शासनादेश जारी

चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दिनांक 27 सितंबर से 30 सितंबर तक अल्मोड़ा में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा, खेल दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी एसएस चौहान, संयोजक रोशन लाल टम्टा मौजूद रहे.

बता दें कि सरकार प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत राज्य के 14 से 23 साल के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन किया जा रहा है. वहीं योजना को अमलीजामा पहनाते हुए छात्रवृत्ति योजना के ट्रायल शुरू हो गए हैं. जिसके तहत 14 से 23 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को एक साल तक प्रतिमाह दो हजार रुपए और एक मुश्त 10 हजार रुपए खेल सामग्री के लिए दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 23, 2023, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details