अल्मोड़ा: उदयशंकर नाट्य अकादमी में मतदान कर्मियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया. ये प्रशिक्षण सल्ट विधानसभा उपचुनाव को शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए दिया गया. इस दौरान चुनाव कार्य में तैनात किए गए जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट के अलावा सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित नोडल अधिकारी निर्वाचन, नवनीत पांडे ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि लोकतंत्र में चुनाव एक अति महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. हम सभी मतदान कार्मिकों का कर्तव्य है कि हम निष्पक्षता पूर्वक चुनाव को संपन्न कराएं. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की गलती क्षमा के लायक नहीं होती है. इस लिए प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी जा रही है उसको भली-भांति आत्मसात कर लें.