उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में चढ़ा होली का खुमार, होलियारी पर जमकर झूम रहे लोग - उत्तराखंड न्यूज

अल्मोड़ा में जगह-जगह नगर में होली की महफिलें सज रही हैं. बसंत पंचमी से रंग की होली का गायन होता है. अल्मोड़ा में शास्त्रीय रागों पर आधारित होली का गायन होता है.

होली का खुमार

By

Published : Mar 9, 2019, 8:25 PM IST

अल्मोड़ाःसांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा इन दिनों होली के रंगों में सराबोर है. यहां पारंपरिक रूप से होली की शुरुआत हो चुकी है. पौष के पहले रविवार से शुरू शास्त्रीय संगीत पर आधारित होली अब इन दिनों अपने पूरे शबाब पर है. यहां शिवरात्रि के बाद घर-घर में होली की धूम रहती है, तो वहीं बसंत पंचमी से रंग की होली का गायन शुरू हो जाता है.

आजकल जगह-जगह नगर में होली की महफिलें सज रही हैं. महिला कल्याण संस्था द्वारा नंदादेवी में तीन दिवसीय होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें स्थानीय कलाकारों, होली रसिकों एवं संगीत प्रेमियों द्वारा विभिन्न रागों पर आधारित होली गायन से पूरा माहौल संगीतमय हो गया है. नंदा देवी में ब्रज की प्रसिद्ध फूलों की होली का आयोजन भी किया गया.

होलियारी गाने वालों का कहना है कि पौष माह के पहले रविवार से कुमाऊं में होली की शुरुआत हो जाती है. सबसे पहले इसकी शुरुआत अल्मोड़ा से ही हुई. आज धीरे-धीरे कुमाऊं के नैनीताल, पिथौरागढ़ , बागेश्वर में भी बैठकी होलियारी गायी जाने लगी है.

अल्मोड़ा में जगह-जगह होली की महफिलें सज रही हैं.

पौष के पहले रविवार से शुरू होली में पहले रंगो का प्रयोग नहीं होता. बसंत पंचमी से रंग की होली का गायन होता है. अल्मोड़ा में शास्त्रीय रागों पर आधारित होली का गायन होता है. जिसमें भैरवी , रागदेश, ठुमरी, पीलू, आदि रागों में होली गायी जाती है. उन्होंने बताया कि बैठकी होली में विष्णुपथ से संबंधित होली की शुरुआत की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details