उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा के बिनसर में ताजा हिमपात, बर्फ की फाहों को देख खुशी से झूमे सैलानी - रुद्रप्रयाग ताजा खबर

अल्मोड़ा के पर्यटन स्थल बिनसर में बर्फबारी हो रही है. आसमान से गिरती बर्फ की फाहों को देखकर सैलानी झूम उठे. बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ गई है. इसके साथ ही इलाके के सुंदर दृश्य मन मोह रहे हैं. इधर, केदारघाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है.

Fresh snowfall in Binsar
बिनसर में बर्फबारी

By

Published : Feb 26, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 3:58 PM IST

अल्मोड़ा/रुद्रप्रयागःउत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. अल्मोड़ा जिले में फरवरी महीने के अंतिम दिनों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. उत्तराखंड के खूबसूरत पर्यटन स्थल बिनसर में भी एक बार फिर बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. सैलानी आसमान से गिरती बर्फ की फाहों को देखकर झूमते नजर आए.

अल्मोड़ा के पर्यटन स्थल बिनसर में बर्फबारी से मौसम खुशनुमा हो गया है. आज सुबह बिनसर और आस पास के इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई. इस दौरान बर्फबारी का नजारा देख सैलानी भी खुद को नहीं रोक पाए और कमरों से बाहर निकल सैलानियों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया.

बर्फ की फाहों को देख खुशी से झूमे सैलानी.

वहीं, अल्मोड़ा जिले के कई इलाकों में बीते रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे एक बार फिर ठंडक लौट आई है. लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. साथ ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ठंड बढ़ने के बाद लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.

केदारघाटी में बर्फबारीःकेदारघाटी के हिमालयी क्षेत्र बर्फबारी से लकदक हो गए हैं. ऊंचाई वाले इलाकों में जहां भी नजर पड़ रही है, चारों ओर बर्फ की सफेद चादर नजर आ रही है. केदारनाथ, मद्महेश्वर और तुंगनाथ में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है. मौसम का मिजाज इसी प्रकार रहा तो तोषी समेत सीमांत गांवों में भी बर्फबारी हो सकती है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा, रहिए सतर्क

रुद्रप्रयाग जिले में हो रही बारिश और बर्फबारी प्राकृतिक जल स्रोतों के लिए अच्छा माना जा रहा है, लेकिन लगातार बर्फबारी होने से काश्तकारों की आजीविका खासी प्रभावित हो गई है. बता दें कि शनिवार सुबह केदारघाटी के हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हुई तो दोपहर बाद केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ, पंवालीकांठा, वासुकीताल, मनणामाई तीर्थ, शीला समुंद्र, मद्महेश्वर, पांडव सेरा, नंदीकुंड, विसुणीताल, चोपता, दुगलबिट्टा, कार्तिक स्वामी, देवरिया ताल में भी बर्फबारी होने लगी.

निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. निचले क्षेत्रों में बारिश होने से काश्तकारों की आजीविका खासी प्रभावित हो रही है. पूर्व प्रधान सरिता देवी ने बताया कि सीमांत गांवों के तापमान में भारी गिरावट महसूस की जा रही है. पशुपालकों के सामने चारा पत्ती का संकट बना हुआ है.

उत्तराखंड में मौसम का येलो अलर्टःबता दें कि मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड राज्य के अनेक स्थानों में गरज के साथ बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई थी. इसके साथ ही कहीं-कहीं गरज के साथ ओलावृष्टि और बिजली चमकने की चेतावनी भी दी थी. जिसे देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Last Updated : Feb 26, 2022, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details