अल्मोड़ा/रुद्रप्रयागःउत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. अल्मोड़ा जिले में फरवरी महीने के अंतिम दिनों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. उत्तराखंड के खूबसूरत पर्यटन स्थल बिनसर में भी एक बार फिर बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. सैलानी आसमान से गिरती बर्फ की फाहों को देखकर झूमते नजर आए.
अल्मोड़ा के पर्यटन स्थल बिनसर में बर्फबारी से मौसम खुशनुमा हो गया है. आज सुबह बिनसर और आस पास के इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई. इस दौरान बर्फबारी का नजारा देख सैलानी भी खुद को नहीं रोक पाए और कमरों से बाहर निकल सैलानियों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया.
वहीं, अल्मोड़ा जिले के कई इलाकों में बीते रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे एक बार फिर ठंडक लौट आई है. लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. साथ ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ठंड बढ़ने के बाद लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.
केदारघाटी में बर्फबारीःकेदारघाटी के हिमालयी क्षेत्र बर्फबारी से लकदक हो गए हैं. ऊंचाई वाले इलाकों में जहां भी नजर पड़ रही है, चारों ओर बर्फ की सफेद चादर नजर आ रही है. केदारनाथ, मद्महेश्वर और तुंगनाथ में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है. मौसम का मिजाज इसी प्रकार रहा तो तोषी समेत सीमांत गांवों में भी बर्फबारी हो सकती है.