अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में निर्माणाधीन मल्ला महल का पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने अभी तक हुए कार्यों की तारीफ की. साथ ही पर्यटन सचिव ने कहा कि इस ऐतिहासिक इमारत को संरक्षित करने के लिए जो कार्य किये जा रहे वह काफी प्रेरणादायक हैं.
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि अल्मोड़ा ऐतिहासिक शहर है. इस शहर की ऐतिहासिक इमारत जो चंद राजाओं का महल रहा उसको संरक्षित करने के लिए पर्यटन विभाग एडीबी के बजट से कार्य कर रहा है. वहीं, जिला प्रशासन और जिला पर्यटन विभाग ने कार्य की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक इमारत के संरक्षण व सौंदर्यीकरण के लिए नगर के बुद्धिजीवियों व इतिहासकारों से भी राय ली गई. जल्द इस कार्य को पूरा किया जाएगा.