अल्मोड़ा: सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज गुरुवार को अल्मोड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने स्वदेश दर्शन योजना के तहत पर्यटन से जुड़ी करीब 2,230.56 लाख रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया. इस मौके पर पर्यटन मंत्री महाराज ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक ओर जहां सभी जिलों में थीम बेस्ड नये गन्तव्य स्थल विकसित कर रही है तो दूसरी तरफ विभिन्न आध्यात्मिक सर्किटों का निर्माण कर किया जा रहा है. जिसके तहत पौराणिक मंदिरों को एक सूत्र में जोड़ने का प्रयास किया गया है.
पर्यटन मंत्री महाराज ने गुरुवार को केन्द्र पोषित स्वदेश दर्शन के तहत कटारमल में 13.30 करोड़ रुपए और जागेश्वर में 8.13 करोड़ रुपए की लगात से बनने वाले हेरिटेज सर्किट का लोकार्पण किया है. साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत संस्कृति विभाग 39.50 लाख रुपए की लागत से शहीद स्मारक सल्ट के सौंदर्यीकरण, शहीदों की मूर्ति के निर्माण और विधानसभा सोमेश्वर स्थित बयालखालसा बदरीनाथ मंदिर में 38.6 लाख रुपए की लागत के सौन्दर्यीकरण के कार्यों का शिलान्यास किया.