उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: महाराज ने किया करोड़ों की योजनाओं को लोकार्पण, पर्यटन गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा - अल्मोड़ा में पर्यटन विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज गुरुवार को अल्मोड़ा दौरे पर थे. यहां उन्होंने पर्यटन विभाग के जुड़ी कई योजनाओं को लोकार्पण किया.

tourism-minister-satpal-maharaj-
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

By

Published : Feb 4, 2021, 4:46 PM IST

अल्मोड़ा: सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज गुरुवार को अल्मोड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने स्वदेश दर्शन योजना के तहत पर्यटन से जुड़ी करीब 2,230.56 लाख रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया. इस मौके पर पर्यटन मंत्री महाराज ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक ओर जहां सभी जिलों में थीम बेस्ड नये गन्तव्य स्थल विकसित कर रही है तो दूसरी तरफ विभिन्न आध्यात्मिक सर्किटों का निर्माण कर किया जा रहा है. जिसके तहत पौराणिक मंदिरों को एक सूत्र में जोड़ने का प्रयास किया गया है.

पर्यटन मंत्री महाराज ने गुरुवार को केन्द्र पोषित स्वदेश दर्शन के तहत कटारमल में 13.30 करोड़ रुपए और जागेश्वर में 8.13 करोड़ रुपए की लगात से बनने वाले हेरिटेज सर्किट का लोकार्पण किया है. साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत संस्कृति विभाग 39.50 लाख रुपए की लागत से शहीद स्मारक सल्ट के सौंदर्यीकरण, शहीदों की मूर्ति के निर्माण और विधानसभा सोमेश्वर स्थित बयालखालसा बदरीनाथ मंदिर में 38.6 लाख रुपए की लागत के सौन्दर्यीकरण के कार्यों का शिलान्यास किया.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग: तुंगनाथ और चंडिका मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की मांग

इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य के पौराणिक मंदिरों को सर्किटों से जोड़ते हुए देवभूमि उत्तराखंड आने वाले पर्यटक को इन मंदिरों की आध्यात्मिक और पौराणिक महत्ता की सम्पूर्ण जानकारी मिले. इसके अलावा वह वहां जाकर दर्शनों का लाभ उठा सकें. राज्य में धार्मिक सर्किटों की श्रृंखला बनने से पर्यटन और तीर्थाटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा. कटारमल में उत्तराखंड का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर है. यह स्थान पर्यटकों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र है. इसलिए इन स्थलों को स्वदेश दर्शन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है. कटारमल में स्थानीय पत्थरों से पर्यटकों ठहरने के लिए गेस्ट हाउस बनाये गए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

Almora news

ABOUT THE AUTHOR

...view details