अल्मोड़ा: लमगड़ा विकासखंड क्षेत्र में एक बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां भाई-बहनों ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भाई ने ही लमगड़ा थाने में तहरीर दी थी.
भांगादेवली गांव निवासी ओम प्रकाश ने लमगड़ा थाने में तहरीर दी थी. ओम प्रकाश ने अपनी शिकायत में बताया था कि आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) के रिटायर्ड उनके भाई सुंदर लाल पुत्र दुर्गा राम की उनके ही बेटे-बेटियों ने घर में हाथ पैर बांधकर हत्या कर दी. तहरीर मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद के निर्देश पर लमगड़ा थाना प्रभारी दिनेश नाथ महंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
पढ़ें-गदरपुर ने पुलिस ने किया अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो फरार
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामे की कार्रवाई की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं हत्या के आरोप में सुंदर लाल की पुत्री डिपल ( 25 वर्ष), नाबालिग किशोरी, रीतिक विश्वकर्मा ( 21 वर्ष) और उनके दोस्त गली नंबर 16 संगम विहार दिल्ली निवासी हर्ष वर्धन पुत्र प्रसादी लाल को गिरफ्तार किया है.
लमगड़ा थाना प्रभारी दिनेश नाथ महंत ने अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपी बेटे-बेटियों ने बताया वे सभी देहरादून में पढ़ाई करते है. उनके पिता गांव भांगादेवली में चाचा के साथ रह रहे थे, लेकिन वह पढ़ाई व रहने खाने का कोई पैसा नहीं दे रहे थे, जिस कारण डिंपल ने दिल्ली से अपने दोस्त हर्षवर्धन को बुलाया. फिरा चारों ने योजना बनाकर पिता के हाथ बांध दिए और उनकी हत्या कर दी. लमगड़ा थाना प्रभारी दिनेश नाथ महंत ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किए गए दो डंडे और दराती भी पुलिस ने बरामद कर ली है.