उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 15 - almora corona virus latest news

मुंबई से अल्मोड़ा लौटे तीन व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15 हो गया है.

almora corona virus latest news, अल्मोड़ा में कोरोना के मामले समाचार
अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले.

By

Published : May 26, 2020, 4:28 PM IST

Updated : May 26, 2020, 4:35 PM IST

अल्मोड़ा: प्रवासियों के लौटने के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. अल्मोड़ा में भी आज कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं. तीनों कोरोना संक्रमित मरीज 23 मई को मुंबई से आए थे.

एक व्यक्ति को लक्षण के आधार पर बेस चिकित्सालय में 23 मई को आइसोलेट किया गया था, जबकि अन्य दो व्यक्तियों को संस्थागत क्वरंटाइन किया गया था. तीनों के सैंपल को जांच के लिए 24 मई को हल्द्वानी के लैब भेजा गया था, जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है.

यह भी पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में आज कोरोना के 51 नए मामले, 400 आंकड़ा पहुंचा

तीनों व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. अल्मोड़ा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है, जिसमें 2 स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में वर्तमान में कुल 13 एक्टिव केस हैं.

Last Updated : May 26, 2020, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details